देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में विधानसभा का घेराव करने पर अड़े कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कई अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने के लिए नियोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया।

लखनऊ, 18 दिसंबर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कई अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा का घेराव करने के लिए नियोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसान संकट, बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य विधानसभा में प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर बुधवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए विधानसभा के चारों ओर बैरिकेड लगाए गए, जबकि मार्ग में परिवर्तन के कारण लखनऊ के बीचों-बीच यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू है और राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे में किसी को भी आदेशों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं और मॉल एवेन्यू क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने लखनऊ में लागू प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के मॉल एवेन्यू कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया। कार्यालय से बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर विधानसभा तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पार्टी के उप्र प्रभारी अविनाश पांडे और अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। कांग्रेस कार्यालय के बाहर करीब चार घंटे तक कार्रवाई जारी रही, जिसके बाद पुलिस ने राय, पांडे और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\