Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का दावा, BJP ने अजित पवार को मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया
हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजित पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया है
मुंबई, तीन जुलाई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजित पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया है अजित पवार के रविवार को सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन में शामिल हो जाने से महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति ही बदल गई शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी दावा किया है कि शिंदे मुख्यमंत्री की कुर्सी खो देंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: टूट की कगार पर एनसीपी! अजित पवार के बाद सीएम एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंचे- Video
रविवार को अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन का नेतृत्व करते हुए उप मुख्यमंत्री बन गए इससे उनके चाचा शरद पवार को बड़ा झटका लगा जिन्होंने 24 साल पहले राकांपा की स्थापना की थी अजित पवार के साथ राकांपा के आठ नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली चव्हाण ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल पर कहा, मैंने पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि (अजित पवार भाजपा के साथ जा सकते हैं) लेकिन मुझे आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि यह होगा पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ''इसमें सिर्फ सौदेबाजी चल रही थी कि अजित पवार को क्या मिलेगा हमारी जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले, (यानी एकनाथ शिंदे समेत 16 शिवसेना के विधायकों को अयोग्य घोषित करने) की मदद से (शिंदे को) मुख्यमंत्री पद से हटाकर पवार को यह पद देने का वादा किया गया है चव्हाण महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के स्मारक 'प्रीतिसंगम' में थे राकांपा प्रमुख शरद पवार कराड में स्मारक पर पहुंचे और दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''वह (शरद पवार) महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटकों में से एक हैं और मैं उन्हें समर्थन देने के लिए यहां हूं उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय स्तर पर पवार साहब विपक्ष की एकता के साथ मजबूती से खड़े हैं और वह बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे कांग्रेस नेता ने पीटीआई- को बताया कि अगर एमवीए एकजुटता और मजबूती से खड़ा रहता है तो एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन को चुनाव में कोई मौका नहीं मिलेगा क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ लोगों की ''सहानुभूति'' है और कांग्रेस एवं राकांपा उनके साथ आ रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)