देश की खबरें | कांग्रेस ने राजनीति कर ईआरसीपी को लटकाये रखा: राजस्थान मुख्यमंत्री शर्मा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर राजनीति कर परियोजना को लटकाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार ने इस परियोजना का मार्ग प्रशस्त किया है।
जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर राजनीति कर परियोजना को लटकाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार ने इस परियोजना का मार्ग प्रशस्त किया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘एकीकृत ईआरसीपी परियोजना को हर हाल में पांच साल में पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से पूर्वी राजस्थान के लिए पेयजल और सिंचाई के वास्ते भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार ने मात्र सवा माह में इस परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर कर इसे मूर्त रूप देने का मार्ग प्रशस्त किया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने इस परियोजना को लटका कर रखा था। ’’
शर्मा मंगलवार को भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के अनावरण एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने युवाओें से संवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी अंचलों में युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार ने किसानों के हित में तत्परता से कार्य करते हुए संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) को मूर्त रूप देने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान को भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा।’’
उन्होंने कहा कि गत वर्षों में पर्चा लीक होने की घटनाओं से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। हमारी सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और इन मामलों में दोषी एक-एक व्यक्ति को सजा दिलाई जाएगी। अब तक 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को गैंगवार से मुक्त करने की दिशा में टास्क फोर्स गठित की गई है ताकि गिरोह के सिंडिकेट को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)