देश की खबरें | कांग्रेस झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीट के लिए तैयारी कर रही : गिरीश चोडणकर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को कहा कि पार्टी फिलहाल झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।

रांची, एक सितंबर कांग्रेस की तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को कहा कि पार्टी फिलहाल झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।

गिरीश चोडणकर की अध्यक्षता वाली कमेटी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के वास्ते शनिवार को राजधानी रांची पहुंची।

पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहे सभी लोगों से आवेदन आमंत्रित किये हैं।

चोडणकर ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 50 से 100 आवेदन मिल रहे हैं। वर्तमान में, पार्टी राज्य में सभी 81 सीट के लिए अपनी तैयारी कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में जीत की संभावना और पार्टी के प्रति निष्ठा, दो मुख्य कारक होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग कांग्रेस को एक मजबूत ताकत के रूप में देख रहे हैं, जो भाजपा को रोक सकती है। इसलिए, उम्मीदवार की जीत की संभावना एक बड़ा कारक होगी। साथ ही, पार्टी के प्रति निष्ठा को भी ध्यान में रखा जाएगा।’’

चोडणकर ने कहा कि यह उनकी पहली यात्रा है। चोडणकर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ शनिवार को, और जिला अध्यक्ष, निगमों एवं आयोगों के प्रमुखों के साथ यहां रविवार को कांग्रेस भवन में बैठक की।

उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\