रायपुर, 17 मार्च : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों से ठगा गया पैसा वापस दिलाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया है.
भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की थी जिसे आसंदी ने खारिज कर दिया. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राज्य में 1000 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चल रहे हैं : मंत्री
विधानसभा में आज शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने कहा कि चिटफंड कंपनियों में निवेश करने के बाद कई लोगों ने अपना पैसा खो दिया है.