देश की खबरें | महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास के घेराव की योजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है।

देश की खबरें | महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास के घेराव की योजना

नयी दिल्ली, चार अगस्त कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है।

मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन तक मार्च की अनुमति मांगी गई है और उम्मीद है कि पार्टी के 80 से अधिक सांसदों को वहां तक शांतिपूर्वक जाने दिया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने कहा, ‘‘एआईसीसी में हमारी पार्टी के पदाधिकारी महासचिव, सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद होंगे और वहां से मार्च निकालेंगे। पार्टी के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। महंगाई के खिलाफ और देश की गरीब जनता के लिए हम कल मार्च करेंगे।’’

पार्टी प्रधानमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई है।

कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से कहा है कि पांच अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से ‘राजभवन घेराव’ का आयोजन किया जाए जिसमें विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पार्टी ने यह फैसला भी किया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

Pakistan: पाकिस्तान में सेना का बड़ा ऑपरेशन! खुफिया अभियानों में 15 आतंकी ढेर, 4 जवान शहीद

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदने का मामला, आरोपी के खिलाफ दर्ज होगी FIR; जांच में जुटी DMRC और CISF

\