देश की खबरें | कांग्रेस को ‘कर आतंकवाद’ से डराया नहीं जा सकता : सिद्धरमैया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोचती है कि वह ‘कर आतंकवाद’ से कांग्रेस पार्टी को भयभीत कर सकती है तो वह गलत है।

बेंगलुरु, 30 मार्च कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोचती है कि वह ‘कर आतंकवाद’ से कांग्रेस पार्टी को भयभीत कर सकती है तो वह गलत है।

कांग्रेस को 1,823 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि भाजपा को लोकसभा चुनाव हारने का डर है और इसलिए वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके पार्टी को ‘आतंकित’ कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में आसन्न हार से भयभीत भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए आयकर विभाग, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जैसी स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस हथकंडे के तहत उसने हमारी पार्टी के खिलाफ ‘कर आतंकवाद’ का इस्तेमाल किया है। भाजपा इस भ्रम में है कि वह हमारी पार्टी को कमजोर करके चुनाव जीत सकती है।’’

उन्होंने कांग्रेस नेताओं का हवाला देते हुए कहा कि 2017 और 2018 के बीच, भाजपा ने 92 अज्ञात दानदाताओं से और 1,297 ऐसे दानदाताओं से चंदा लिया जिनके पते का विवरण नहीं था।

सिद्धरमैया ने सवाल किया, ‘‘क्या यही मानदंड (कर मांग बढ़ाने का) भाजपा पर लागू नहीं किया जाना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो उसे पिछले सात वर्षों में कर विसंगतियों के लिए 4,263 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही आयकर विभाग तृणमूल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)समेत विपक्षी दलों के खिलाफ ‘कर आतंकवाद’ को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के मामले में ‘अतिसक्रिय’ हो गया है।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘आयकर विभाग विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रमक रुख अपना रहा है जबकि रहस्यमय तरीके से भाजपा के कर उल्लंघनों पर आंख मूंद लेता है। जनता इतनी अज्ञानी नहीं है कि सवाल न करे कि आयकर विभाग की आंखों पर पट्टी कौन बांध रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\