Covid-19: छत्तीसगढ़ के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. महाराष्ट्र से कटघोरा पहुंचा यह समूह पुरानी बस्ती की मस्जिद में ठहरा था.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: PTI)

कोरबा, 17 अप्रैल: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में कोरबा जिले के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने शुक्रवार को यहां बताया कि कटघोरा शहर के पुरानी बस्ती इलाके में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. शहर में अब तक 27 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.

कौशल ने बताया कि कटघोरा में कुछ लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित हुए लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं. इन तीन लोगों को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है वे सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी आज, सरकार कराएगी वीडियोग्राफी

कोरबा जिले के अधिकारियों ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इसे सील कर दिया गया है तथा प्रभावित क्षेत्र के सभी निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले 16 वर्षीय लड़के में इस महीने की चार तारीख को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी. बाद में इलाज के बाद लड़के को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

यह लड़का तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे 16 लोगों में शामिल था. महाराष्ट्र से कटघोरा पहुंचा यह समूह पुरानी बस्ती की मस्जिद में ठहरा था. अधिकारियों के मुताबिक ये लोग इस मस्जिद में अन्य लोगों के साथ नमाज में शामिल हुए थे तथा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\