जरुरी जानकारी | नए साल में बड़े पैमाने पर वृद्धि हासिल करने का भरोसाः महिंद्रा समूह सीईओ

नयी दिल्ली, दो जनवरी महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने नए साल में समूह के आगे बढ़ने का भरोसा जताते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

शाह ने समूह के कर्मचारियों को भेजे नए साल के अपने संदेश में कहा है कि पिछले एक साल में समूह ने अपनी वृद्धि को तेज किया है और इसके व्यवसाय महत्वाकांक्षी राह पर अग्रसर हैं और आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़े पैमाने पर वृद्धि हासिल करने की अपनी आकांक्षा से प्रेरित होकर उम्मीद और विश्वास के साथ आगे देखते हैं। हम एक मकसद के साथ नेतृत्व करना जारी रखेंगे, साहसिक लक्ष्य तय करेंगे और उन्हें पाने के लिए अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे।’’

शाह ने वर्ष 2024 को सभी आयामों में अविश्वसनीय साल बताते हुए कहा कि इस दौरान समूह का प्रदर्शन साहसिक लक्ष्यों से भी कहीं आगे निकल गया। उन्होंने इसका श्रेय महिंद्रा की टीम को देते हुए कहा कि अपनी मौजूदगी वाले हरेक क्षेत्र में समूह सार्थक भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास वाहन, कृषि और सेवाओं में एक संतुलित पोर्टफोलियो है और हमने एक अच्छा संतुलन हासिल किया है। प्रत्येक खंड हमारी समग्र लाभप्रदता में महत्वपूर्ण योगदान देता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)