देश की खबरें | मुंबई के निवेशकों से 190 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोपी कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने विभिन्न योजनाओं के तहत निवेशकों को उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी तथा 2020 से वांछित मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मुंबई, 17 जनवरी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने विभिन्न योजनाओं के तहत निवेशकों को उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी तथा 2020 से वांछित मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी 59 वर्षीय जयंत संजीव शेट्टी को अपराध शाखा की इकाई 11 के अधिकारियों ने शाम को गोरेगांव (पश्चिम) से पकड़ लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘शेट्टी मुख्य आरोपी है जो 2020 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित था।’’

शेट्टी श्री रामजेनिया लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक था। कंपनी ने 2012 से 2017 तक आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए विभिन्न निवेश योजनाओं की पेशकश की थी जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना पैसा निवेश किया था।

आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को कोई पैसा नहीं लौटाया।

मुंबई पुलिस ने मलाड थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हित संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के तहत दर्ज शिकायतों के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में जांच आर्थिक अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\