WPL2023: हरमनप्रीत कौर ने कहा, भारतीय घरेलू खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना अहम होगा

गुजरात जाइंट्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) के पहले मैच की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना और शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए उनकी समस्याओं से निकलने में उनकी मदद करना उनके एजेंडे में सबसे अहम होगा.

Harmanpreet

मुंबई, तीन मार्च गुजरात जाइंट्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) के पहले मैच की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना और शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिए उनकी समस्याओं से निकलने में उनकी मदद करना उनके एजेंडे में सबसे अहम होगा. घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह लीग बड़ा मौका प्रदान करेगी और वैसा ही काम करेगी जो पुरूष खिलाड़ियों के लिये 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग ने किया था. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूपीएल के वजह से महिला क्रिकेट में नये युग की शुरूआत

हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियो के लिये टीम में सीनियर खिलाड़ियों से संवाद करना बहुत मुश्किल होता है। मैं सुनिश्चित करूंगी कि वे ऐसा कर सकें. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने शुरूआती दिन की बात याद आती है जब मैं भारतीय टीम में आयी थी तो झूलू दी (झूलन गोस्वामी) और अंजुम दी (अंजुम चोपड़ा) ने मुझे काफी सहज महसूस कराया था.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘वे मेरे पास मुझसे बात करने आयी थीं. वे मेरे बारे में जानने के लिये भी काफी उत्सुक थीं। मैंने उनसे यही सीखा है और मैं इसी चीज का अनुकरण यहां अन्य लड़कियों के साथ करने की कोशिश करूंगी. ’’

व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण हरमनप्रीत को घरेलू और उभरती हुई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिला है जो वह टूर्नामेंट के दौरान करने की योजना बना रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मुझे इतना समय नहीं मिलता था कि मैं घरेलू खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जान सकूं या उनसे बात कर पाऊं कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहती हैं और वे किस तरह का सुधार करना चाहती हैं। लेकिन अब मैं लीग में ऐसा कर पाऊंगी. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\