देश की खबरें | नाबालिग से यौन उत्पीड़न के बाद नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव भड़का, आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के नैनीताल में 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन तथा तोड़-फोड़ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नैनीताल, एक मई उत्तराखंड के नैनीताल में 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन तथा तोड़-फोड़ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि पेशे से ठेकेदार उस्मान नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि इलाके में शांति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बारह वर्षीय लड़की के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के बाद बुधवार रात आठ बजे उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाए जाने की खबर फैलते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की कुछ दुकानों को निशाना बनाते हुए उनमें तोड़-फोड़ की गयी जबकि एक निकटवर्ती मस्जिद पर पत्थर फेंके गए।

उसने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही भीड़ ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और क्षेत्र में स्थित मकानों पर भी पत्थर फेंके जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए।

नैनीताल के शहर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर उग्र लोगों को शांत करने का प्रयास किया।

विरोध-प्रदर्शन बुधवार देर रात के बाद भी जारी रहे, जिसे देखते हुए पुलिस तनाव बढ़ने की आशंका को दूर करने के लिए दो बजे तक गश्त करती रही।

चंद्र ने बताया कि शांति कायम रखने के लिए पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यटक नगरी नैनीताल में बृहस्पतिवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही।

व्यापार मंडल ने बंद का आह्वान किया और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तल्लीताल क्षेत्र में ज्यादातर दुकानें बंद रखी गयीं। घटना के विरोध में व्यापारियों ने धरना भी दिया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारूति शाह ने कहा, ‘‘हम मजबूती से पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़े हैं। हम दोषी के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं।’’

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत ने जनता को भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Preview: आज दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 199 रनों का टारगेट, कप्तान सलमान आगा ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Prediction: जोहान्सबर्ग में आज दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

South Africa vs West Indies, 3rd T20I Match Toss Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच जोहान्सबर्ग में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\