fight Against COVID-19: तैयारियों का जायजा लेने के वास्ते दिल्ली के कई अस्पतालों में पूर्वाभ्यास

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 मामले आए और चार लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को कोविड-19 के 484 मामले दर्ज किए गए.

COVID-19 | Photo: PTI

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 मामले आए और चार लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को कोविड-19 के 484 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण की दर 26.58 फीसदी रही.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 बीमारी का मुकाबला करने के लिये तैयारियों का जायजा लेने के वास्ते अस्पताल का दौरा किया था. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में यह कवायद मंगलवार को की जा रही है. यह भी पढ़ें : India COVID-19 Update: भारत में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, बीते 24 घंटे में 5,676 नए केस

भगवान महावीर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने ‘पीटीआई-’ को बताया, "हमारे अस्पताल में पूर्वाभ्यास चल रहा है. इसके जरिये बिस्तरों, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी साजो-सामान की उपलब्धता समेत कोविड को लेकर हमारी तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा, ताकि कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके."

Share Now

\