देश की खबरें | कलर्स चैनल ने मराठी भाषा से संबंधित टिप्पणी के लिए माफी मांगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. टीवी चैनल कलर्स ने 'बिग बॉस' कार्यक्रम के दौरान जान कुमार सानू की ओर से मराठी भाषा के संबंध में की गई टिप्पणी पर बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि चैनल का इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।
मुंबई, 28 अक्टूबर टीवी चैनल कलर्स ने 'बिग बॉस' कार्यक्रम के दौरान जान कुमार सानू की ओर से मराठी के संबंध में की गई टिप्पणी पर बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि चैनल का इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।
इससे पहले सत्तारूढ़ शिवसेना ने कार्यक्रम के सेट पर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी।
चैनल का स्वामित्व वायाकॉम प्राइवेट लिमिटिड के पास है। चैनल पर ' बिग बॉस' का 14वां संस्करण प्रसारित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की हालिया कड़ी में, सानू ने अपनी साथी प्रतियोगी निक्की तम्बोली से मराठी में बात नहीं करने को कहा।
गायक ने कहा कि तम्बोली को उनसे हिंदी में बात करनी चाहिए।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने सानू के लहजे पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद चैनल ने माफी मांगी है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में वायाकॉम मीडिया ने राज्य के लोगों की भावनाओं को अनजाने में ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।
शिवसेना प्रवक्ता सरनाईक ने कहा था कि जिस तरह से वह बोले हैं, वो मराठी का अपमान है। हम मांग करते हैं कि सानू को कार्यक्रम से निकाला जाए अन्यथा शिवसेना के कार्यकर्ता कार्यक्रम के सेट पर पहुंच जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)