जरुरी जानकारी | कोलगेट पामोलिव का पहली तिमाही शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़ककर 198 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 29 जुलाई प्रमुख एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) का शुद्ध मुनाफा 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में 17.18 प्रतिशत बढ़कर 198.18 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान खर्च कम होने से मदद मिली है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 169.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल के लिए यहां हुआ बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत.

नियामकीय सूचना में कहा गया था कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,046.90 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही के 1,100.03 करोड़ रुपये की कुल आय से 4.82 प्रतिशत कम है।

कंपनी का कुल खर्च वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 780.01 करोड़ रुपये का हुआ, जो सालभर पहले की इसी तिमाही के 837.22 करोड़ रुपये के कुल खर्च से 6.83 प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR कराई दर्ज.

सीपीआईएल के प्रबंध निदेशक राम राघवन ने कहा कि हमारे दंतमंजन कारोबार ने इस तिमाही के दौरान बिक्री में सकारात्मक बढ़ोतरी की है, जो मजबूत ब्रांड विशेषताओं और पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ब्रांड की पैठ मजबूत बनी हुई है और उपभोक्ताओं का ब्रांड के साथ विश्वास बना हुआ है।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)