जरुरी जानकारी | बेलारूस की कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये में 96 डंपर खरीदेगी कोल इंडिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने डंपरों की खरीद के लिए बेलारूस की खनन उपकरण कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये का करार किया है।

नयी दिल्ली, तीन फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने डंपरों की खरीद के लिए बेलारूस की खनन उपकरण कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये का करार किया है।

कोल इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि करार के तहत वह 240 टन क्षमता के 96 डंपर खरीदेगी।

कोल इंडिया ने कहा, ‘‘उसने बेलारूस की कंपनी बेलाज से शनिवार को औपचारिक रूप से 240 टन क्षमता के 96 डंपर की खरीद का करार किया। यह सौदा 2,900 करोड़ रुपये है।’’

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पिछले साल अगस्त में डंपरों की खरीद की अनुमति दी थी।

कंपनी ने कहा कि वह समूचे 2,900 करोड़ रुपये का निवेश खुद करेगी। इसमें उपकरण की लागत के अलावा आठ साल के पुर्जों और अन्य चीजों की लागत शामिल है।

कोल इंडिया का 95 प्रतिशत उत्पादन खुली खानों से होता है। खानों के पास अतिरिक्त कोयले को डंप यार्ड में पहुंचाने के लिए अधिक क्षमता के डंपर जरूरी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\