Coaching Center Accident: उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

LG VK Saxena | Credit PTI

नयी दिल्ली, 30 जुलाई : दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. सक्सेना ने 320 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है. जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता. धीरे-धीरे बातें सामने आ रही हैं.

जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, उठाए जाएंगे.’’ सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली में कोचिंग का केंद्र कहलाने वाले ओल्ड राजेंद्र नगर का दौरा किया और एक कोचिंग सेंटर की इमारत के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने तीनों मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की. यह भी पढ़ें : CM Yogi on Akbarnagar: ‘अकबरनगर अब सौमित्र वन हो गया है…’, कुकरैल नदी के किनारे बुलडोजर कार्रवाई पर बोले सीएम योगी- VIDEO

राज निवास की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सक्सेना ने प्रदर्शनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि घटना के लिए जिम्मेदार दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\