देश की खबरें | दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 10 जनवरी दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए छात्र ने पिछले कुछ सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के 23 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी दी थी, क्योंकि वह अपनी परीक्षा नहीं देना चाहता था।
बृहस्पतिवार को करीब 10 शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण जिला पुलिस ने 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को पकड़ा है।
इससे पहले दिन में अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए अपने मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने 23 अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी क्योंकि वह स्कूल की परीक्षाएं नहीं देना चाहता था। उसने दहशत फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया।
एक सूत्र ने बताया, "छात्र को पिछली घटनाओं से यह विचार आया और उसने 'वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन)' का उपयोग करके अपना आईपी पता बदलने और विभिन्न स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजने की साजिश रची। मामले की जांच जारी है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)