![मुंबई में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत मुंबई में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/dead-g-380x214.jpg)
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)
नयी दिल्ली: मुम्बई में तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 32 कर्मियों का इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि मृतक मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात था. मुम्बई के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.
अर्धसैनिक बल का यह चौथा कर्मी है, जिसकी कोविड-19 के कारण जान गई है. इनमें से दो सीमा सुरक्षा बल के और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कर्मी था.