COVID-19: मुंबई में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए CIFS के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बुधवार रात दक्षिण मुंबई के एक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. मुंबई पुलिस के 700 से अधिक कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उनमें से, 10 की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है. कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू रहेगा.

सीआईएसएफ जवान (Photo Credits- YouTube)

मुंबई, 21 मई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बुधवार रात दक्षिण मुंबई के एक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के कर्मियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की पांच कंपनियां धारावी समेत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए सोमवार को मुंबई पहुंचीं. उन्होंने बताया कि अपने हथियारों से लैस होकर सीआईएसएफ के जवानों ने बुधवार रात को भेंडी बाजार इलाके में फ्लैग मार्च किया.

मुंबई पुलिस के 700 से अधिक कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उनमें से, 10 की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की तैनाती से मुंबई पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन ड्यूटी में थोड़ी राहत मिलेगी. इस बीच, वाशिम जिला प्रशासन ने पृथक-वास मानदंडों का पालन नहीं करने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: 200 विशेष ट्रेनों के लिए irctc.co.in पर बुकिंग 10 बजे से होगी शुरू, रिजर्वेशन कराने से पहले जान लें ये अहम बातें

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह फैसला उन लोगों के खिलाफ शिकायतों के मद्देनजर लिया गया है, जो हाल ही में वाशिम में लौटे हैं और गृह पृथक-वास नियमों का पालन नहीं कर रहे. कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लागू रहेगा. महाराष्ट्र में बुधवार तक कोरोना वायरस के 39,297 मामले सामने आए हैं और 1,390 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमण और उससे मौत के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\