विदेश की खबरें | क्रिश्चियन मिशेल के मामले को भारत के समक्ष लगातार उठाया जा रहा : ब्रिटेन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन सरकार ने कहा कि वह वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को राजनयिक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और ब्रिटिश नागरिक को तिहाड़ जेल में रखे जाने का मामला लगातार भारतीय समकक्षों के समक्ष उठाया जाता रहा है।
लंदन, चार अप्रैल ब्रिटेन सरकार ने कहा कि वह वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को राजनयिक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और ब्रिटिश नागरिक को तिहाड़ जेल में रखे जाने का मामला लगातार भारतीय समकक्षों के समक्ष उठाया जाता रहा है।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) का बयान लगभग 15 साल पुराने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी बिचौलिए की रिहाई के लिए मिशेल के परिवार की एक और याचिका के जवाब में इस सप्ताह आया।
मिशेल के बेटे एलोइस ने लंदन में एक बयान जारी कर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
कहा जाता है कि सुनक ने पिछले साल सितंबर में जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था।
ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम मिशेल और उसके परिवार को राजनयिक सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं तथा लगातार उसका मामला सीधे भारत सरकार के सामने उठाया है।"
कहा जाता है कि नयी दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के राजनयिक कर्मचारी नियमित रूप से तिहाड़ जेल में हिरासत में रखे गए मिशेल से मिलने जाते हैं, और हाल ही में वे उससे 27 मार्च को मिले थे।
विवादास्पद वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर ब्रिटिश बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
उसकी कानूनी टीम का आरोप है कि उसे दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की बेटी राजकुमारी लतीफा की वापसी के बदले में भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)