ताजा खबरें | दंगा मुक्त यूपी के लिए एक बार फिर भाजपा को चुनें : योगी

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से आह्वान किया कि दंगा मुक्त यूपी के लिए एक बार फिर भाजपा को चुनें।

लखीमपुर खीरी (उप्र), 20 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से आह्वान किया कि दंगा मुक्त यूपी के लिए एक बार फिर भाजपा को चुनें।

योगी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मौत की सजा पाने वाले एक व्यक्ति के पिता के सपा से संबंध हैं।

लखीमपुर खीरी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा के शासन में यूपी में हुए दंगों की याद दिलाते हुए दावा किया कि भाजपा की सरकार में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों अहमदाबाद धमाकों के मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का है।

योगी ने आरोप लगाया कि उस आतंकी के पिता के संबंध सपा से हैं और वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है।

उन्होंने जनसभा से सवाल किया कि समाजवादी पार्टी की इन आतंकियों के प्रति संवेदना क्‍यों है, जो लोग देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, क्या जनता जनार्दन उनका समर्थन करेगी? जवाब में नहीं की आवाज आने पर योगी ने खीरी जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जरूर जाएं।

खीरी की आठ विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है।

वर्ष 2017 में भाजपा ने लखीमपुर खीरी की सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया गांव में चार किसानों की कार से कुचलकर हत्या के बाद इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को गिरफ्तार किया गया था, उसे पिछले हफ्ते ही जमानत मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\