विदेश की खबरें | चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी मॉस्को पहुंचे, संबंधों को बढ़ाने पर करेंगे बातचीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन के दूसरे रैंक के सैन्य अधिकारी और केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूशिया ने कहा कि रूस और चीन के ‘‘संबंध अपने समय के शीर्ष स्तर पर हैं।’’
चीन के दूसरे रैंक के सैन्य अधिकारी और केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूशिया ने कहा कि रूस और चीन के ‘‘संबंध अपने समय के शीर्ष स्तर पर हैं।’’
उन्होंने कहा कि दोनों देश ‘‘मूलभूत हितों और प्रमुख चिंताओं के मुद्दों पर हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।’’
बीजिंग ने पिछले साल घोषणा की थी कि ‘‘रूस के साथ मित्रता को लेकर कोई सीमा नहीं है।’’ चीन ने पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की निंदा की और नाटो व अमेरिका पर आरोप लगाया कि उन्होंने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए रूस को उकसाया।
वहीं दूसरी ओर, रूस ने ताइवान संबंधी मुद्दों पर लगातार बीजिंग का समर्थन किया है।
क्रेमलिन के मुताबिक, बुधवार को झांग की पुतिन से भी मुलाकात होगी।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु के साथ बातचीत के दौरान झांग ने मॉस्को और बीजिंग के बीच ‘‘ रणनीतिक विश्वास और आपसी हितों में सहयोग के मॉडल’’ की प्रशंसा की और रेखांकित किया कि उनकी यात्रा से सैन्य सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
शोइगु ने कहा कि रूस और चीन के बीच सैन्य सहयोग किसी तीसरे देश के लिए लक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ आक्रामक पश्चिमी देशों की तरह हम सैन्य संगठन नहीं बना रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)