जरुरी जानकारी | चीन के निर्यात में दिसंबर में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार शुल्क लगाने की चेतावनी से उत्पन्न अनिश्चितता के बीच चीन के कारखानों ने ऑर्डरों को पूरा करने में तेजी दिखाई है जिससे देश के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार शुल्क लगाने की चेतावनी से उत्पन्न अनिश्चितता के बीच चीन के कारखानों ने ऑर्डरों को पूरा करने में तेजी दिखाई है जिससे देश के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर 2024 में इसमें करीब सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था।

इस अवधि में चीन का आयात भी अनुमान से अधिक रहा और इसमें एक प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें 1.5 प्रतिशत की कमी का अनुमान था।

गौरतलब है कि ट्रंप ने चीन की उन वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने का संकल्प किया है, जिनका उपयोग निर्यातक वर्तमान में अमेरिका में अपने उत्पादों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए करते हैं।

आयात की तुलना में निर्यात अधिक होने से चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर 104.84 अरब डॉलर हो गया।

कैपिटल इकोनॉमिक्स की जिचुन हुआंग ने कहा कि निकट भविष्य में चीन के निर्यात मजबूत बने रहने की संभावना है, क्योंकि कंपनियां उच्च शुल्क की आशंका के बीच ऑर्डर जल्दी पूरे करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने एक ‘नोट’ में लिखा, ‘‘ कमजोर वास्तविक प्रभावी विनिमय दर के कारण वैश्विक बाजार हिस्सेदारी में और वृद्धि से निकट भविष्य में निर्यात मजबूत बने रहने की संभावना है।’’

हुआंग ने कहा कि हालांकि ट्रंप के शुल्क लगाने की अपनी धमकी पर अमल करने पर इस साल के अंत में निर्यात कमजोर हो सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\