चीन के निर्यात की वृद्धि अक्टूबर में मामूली घटी, व्यापार अधिशेष 84 अरब डॉलर के पार

चीन के निर्यात में वृद्धि की रफ्तार अक्टूबर में मामूली घटी है. पिछले साल के समान महीने की तुलना में अक्टूबर में चीन का निर्यात 27.1 प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान चीन का आयात 20.6 प्रतिशत बढ़ा.

चीन का झंडा (Photo Credits: PTI)

बीजिंग, 7 नवंबर : चीन के निर्यात में वृद्धि की रफ्तार अक्टूबर में मामूली घटी है. पिछले साल के समान महीने की तुलना में अक्टूबर में चीन का निर्यात 27.1 प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान चीन का आयात 20.6 प्रतिशत बढ़ा. सीमा शुल्क प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन अवधि में चीन का व्यापार अधिशेष 84.5 अरब डॉलर रहा, जो सितंबर में 66.8 अरब डॉलर था.

चीन के निर्यात और आयात का आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में ऊंचा रहा है. उस समय दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं कोविड-19 महामारी से प्रभावित थीं. हालांकि, कुल मिलाकर चीन की आर्थिक वृद्धि दर में थोड़ी सुस्ती है. चीन की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों से प्रभावित हुई है. यह भी पढ़ें : America: ह्यूस्टन में संगीत महोत्सव में भगदड़ में आठ लोगों की मौत

इससे देश में यात्रा और उपभोक्ता मांग में कमी आई है. इसके साथ ही बिजली की कमी से कारखाना उत्पादन प्रभावित हुआ है. चीन का निर्यात पिछले महीने 300.2 अरब डॉलर रहा. वहीं इस दौरान आयात 215.7 अरब डॉलर रहा. सितंबर में चीन का निर्यात 28.1 प्रतिशत बढ़ा था.

Share Now

\