विदेश की खबरें | चीन, भारत को सीमा समझौतों का अनुपालन करना चाहिए : चीनी विदेश मंत्रालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि चीन और भारत को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने पर हुए सीमा समझौतों का अनुपालन करना चाहिए।
बीजिंग, 14 फरवरी चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि चीन और भारत को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने पर हुए सीमा समझौतों का अनुपालन करना चाहिए।
दरअसल, कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखित समझौतों का चीन द्वारा सम्मान नहीं किये जाने के चलते एलएसी पर मौजूद स्थिति के लिए बीजिंग को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद चीन ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने जयशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सीमा मुद्दे पर, चीन ने हमेशा ही कहा है कि हमे उन संधियों और समझौतों का अनुपालन करना चाहिए, जिन पर हमने हस्ताक्षर किये हैं तथा हमें सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से शांति एवं स्थिरता कायम रखनी चाहिए।’’
वांग ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि लंबित मुद्दों को हल करने के लिए दोनों पक्ष सैन्य एवं कूटनीतिक माध्यमों से संवाद जारी रखेंगे।’’
जयशंकर ने अपनी आस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के साथ शनिवार को मेलबर्न में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब एक बड़ा देश लिखित वादों का सम्मान नहीं करता है तो यह समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का एक वैध कारण बन जाता है।
उन्होंने पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही थी।
वांग ने कहा, ‘‘अब दोनों पक्ष सीमा प्रबंधन बेहतर करने पर और विश्वास बहाली के उपायों पर संवाद कर रहे हैं, हमे उम्मीद है कि भारतीय पक्ष हमारे बीच हुए समझौतों का अनुपालन करेगा और गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी नहीं करेगा तथा ठोस कार्यों के जरिए सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)