देश की खबरें | चिली के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिला: विदेश मंत्रालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चिली के विदेश मंत्री अल्बर्टो वान क्लावेरेन की भारत यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिला और दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिली।
नयी दिल्ली, 31 अगस्त विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चिली के विदेश मंत्री अल्बर्टो वान क्लावेरेन की भारत यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिला और दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिली।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर चिली के विदेश मंत्री 27-31 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 28 अगस्त को जयशंकर और वान क्लावेरेन ने भारत-चिली संयुक्त आयोग की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता की। चिली के विदेश मंत्री ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और चिली-भारत व्यापार (कृषि) सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में व्याख्यान भी दिया।
संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा व्यापार एवं निवेश, कृषि, महत्वपूर्ण खनिजों, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य एवं फार्मास्यूटिकल्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंटार्कटिका एवं अंतरिक्ष तथा लोगों के बीच संबंधों में सहयोग को मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा की।
दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया तथा बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
गोयल और वान क्लावेरेन के बीच बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को ‘‘गहरा और विविधीकृत’’ करने के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा की गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि वान क्लावेरेन ने जेएनयू के ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज’ में राजनयिकों, शिक्षकों और छात्रों के समक्ष चिली की विदेश नीति पर व्याख्यान दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)