देश की खबरें | मुख्यमंत्री योगी अयोध्या पहुंचे, रामलला का दर्शन कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी तथा रामलला का दर्शन-पूजन किया और निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

अयोध्या (उप्र), छह अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी तथा रामलला का दर्शन-पूजन किया और निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुंचने पर महापौर, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने उनका स्वागत किया।

योगी मंगलवार शाम सबसे पहले रामकथा पार्क पहुंचे और य़हां से सीधे हनुमानगढ़ी गए, जहां संकटमोचन हनुमान का दर्शन-पूजन किया।

हनुमानगढ़ी में पुजारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भी भेंट किया। योगी ने यहां दर्शन-पूजन के उपरांत अयोध्यावासियों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

इसमें कहा गया कि इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे और श्री रामलला का विधिवत दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि में किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और निरीक्षण भी किया।

दर्शन-पूजन के दौरान अयोध्या के प्रभारी एवं राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आदि मौजूद रहे।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या पहुंचे थे जहां उस दौरान भी उन्होंने श्रीराम और संकटमोचन हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\