UP: सीएम योगी ने 44वें शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले-2022 का लखनऊ में किया स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले-2022 के लखनऊ आगमन पर उसका स्वागत किया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मशाल रिले का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि भारत को 44वें शतरंज ओलम्पियाड-2022 के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है.

योगी ने शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले-2022 का किया स्वागत (Photo Credits TW)

Chess Olympiad In Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले-2022 के लखनऊ आगमन पर उसका स्वागत किया.    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मशाल रिले का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि भारत को 44वें शतरंज ओलम्पियाड-2022 के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है. यह भी पढ़े: Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, कुछ इस तरफ हुआ खिलाड़ियों का स्वागत (देखें वीडियो)

गौरतलब है कि अन्तरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने 44वें शतरंज ओलम्पियाड प्रतियोगिता को भारत में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई (तमिलनाडु) के निकट महाबलीपुरम में आयोजित करने का निर्णय लिया है.  आयोजन में शतरंज में पांच बार के विश्व विजेता भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनन्द भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आनन्द के साथ शतरंज बोर्ड पर ‘सेरेमोनियल मूव’ भी किया.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की ओर से आनन्द के प्रति हृदय से अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रदेश के नौ शहरों का मशाल रिले के लिए चयन किया गया है.भारत शतरंज की इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की प्रथम बार मेजबानी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले आयोजित करने वाला पहला देश होगा। फिडे ने यह भी तय किया है कि प्रत्येक शतरंज ओलम्पियाड के लिए मशाल रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी.

यह भारत के लिए गौरव की बात होगी कि जिस विधा का जन्म भारत में हुआ हो, पांच हजार वर्ष पुरानी जिसकी परम्परा रही हो, इस परम्परा के साथ जुड़ने का अवसर हम सभी को मिल रहा है। यह सम्मान न केवल भारत का सम्मान है, बल्कि हमारे देश की शतरंज की इस गौरवशाली विरासत का भी सम्मान है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 19 जून को नयी दिल्ली में इस मशाल रिले की शुरुआत की थी. ओलम्पियाड मशाल 40 दिनों की अवधि में देश के 75 शहरों में जा रही है। यह मशाल रिले 25 जून, 2022 को हरिद्वार, उत्तराखण्ड से चलकर आज 26 जून को आगरा, कानपुर होते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची है. रिले 27 जून को अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए पांच जुलाई को झांसी से गुजरेगी. शतरंज ओलम्पियाड की इस 14 दिवसीय प्रतियोगिता में दुनिया के 150 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\