देश की खबरें | मुख्यमंत्री धामी ने 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20' नामक मैराथन को रवाना किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड को जी-20 की तीन बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर आभार प्रकट करने के लिए रविवार को आयोजित मैराथन 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखंड' को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देहरादून, सात मई उत्तराखंड को जी-20 की तीन बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर आभार प्रकट करने के लिए रविवार को आयोजित मैराथन 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखंड' को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यहां जोगीवाला में आयोजित मैराथन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि राज्य को जी-20 की तीन बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी मिली हैं।
उन्होंने इसके लिए सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनमें से एक बैठक का रामनगर में सफल आयोजन किया जा चुका है, जबकि दो अन्य निकट भविष्य में होंगी।
उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठकें दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों में होती थीं, लेकिन पहली बार जी-20 की बैठकें देश के कोने-कोने में आयोजित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है और भारत तेजी से विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने जी-20 की अध्यक्षता के तहत देश में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही बैठकों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का अच्छा अवसर भी बताया।
उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से 2025 तक उत्तराखंड को मादक पदार्थ विहीन बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की भी अपील की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)