देश की खबरें | मुख्यमंत्री आतिशी ने अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले छह लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया और कहा कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा।
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले छह लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया और कहा कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा।
आतिशी ने कहा कि इस फ्लाइओवर के खुल जाने से तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।
उन्होंने कहा, "आज इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। पिछले दो वर्षों से मैं लगातार इस परियोजना की निगरानी कर रही थीं। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "जब लोग इस फ्लाईओवर से गुजरेंगे, तो उन्हें तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा का समय लगभग 12 मिनट बचेगा। इस फ्लाईओवर से हर रोज लगभग 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा।"
उन्होंने कहा कि इससे हर रोज लगभग 40,300 लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी, कार्बन उत्सर्जन में 1.5 टन की कमी आएगी और जनता के लिए 138 करोड़ रुपये की बचत होगी।
आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच सड़क संख्या 56 पर छह लेन के 1,440 मीटर लंबे फ्लाईओवर से आस-पास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)