देश की खबरें | छेत्री की वापसी, भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम आगामी 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों के लिए बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गयी ।
नयी दिल्ली, 19 मई कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम आगामी 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों के लिए बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गयी ।
छेत्री इस बीमारी की चपेट में आने के कारण मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गये मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह तीन जून को मेजबान कतर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारतीय टीम इससे पहले दोहा में बायो-बबल में अभ्यास शिविर में भाग लेगी।
कतर की यात्रा के लिए आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पिछले 48 घंटों में की गयी कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ वहां पहुंचना है।
भारतीय टीम के खिलाड़ी 15 मई से राष्ट्रीय राजधानी में पृथकवास पर है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमक ने कहा कि जून में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले से पहले यह ‘ आदर्श स्थिति’ नहीं है लेकिन ब्लू टाइगर्स (भारतीय फुटबॉल टीम) मुकाबले से पहले अपने शिविर में कड़ा अभ्यास करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हम जून में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए आगे बढ़ रहे हैं। महामारी के कारण, मई की शुरुआत में कोलकाता में होने वाले हमारे राष्ट्रीय शिविर को रद्द करना पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुबई में मैत्री मैच खेलना था लेकिन महामारी के कारण यह भी संभव नहीं है।’’
भारतीय टीम का कार्यक्रम :
तीन जून: भारत बनाम कतर (रात 10:30 बजे)
सात जून (भारत बनाम बांग्लादेश (शाम 07:30 बजे)
15 जून (भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 07:30 बजे)
भारतीय टीम:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह।
डिफेंडर्स: प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेन्दर गेहलोत, चिंग्लेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा, सुभाशिष बोस।
मिडफील्डर: उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, लिस्टन कोलाको, रॉलिन बोर्गेस, ग्लेन मार्टिंस, अनिरुद्ध थापा, प्रोनॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविया राल्ते, अब्दुल सहल, यासिर मोहम्मद, ललियनजुआला चांगटे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियान।
फॉरवर्ड: ईशान पंडित, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)