देश की खबरें | छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद, बच्चा घायल अवस्था में मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया है जबकि एक बच्चे को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्ग, 21 दिसंबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया है जबकि एक बच्चे को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्ग के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में पुलिस ने रोहित सोनकर (32), रोहित की पत्नी किर्ती सोनकर (28), उसके पिता बाला राम सोनकर (60) और मां दुलारी बाई सोनकर (55) का शव बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने रोहित के 12 वर्षीय घायल बेटे दुर्गेश सोनकर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोमवार को खुड़मुड़ा गांव में घर के आंगन में किर्ती सोनकर का शव मिलने की जानकारी मिली थी।
जानकारी के बाद, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने किर्ती के शव को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तब वहां किर्ती का बेटा दुर्गेश घायल मिला। हालांकि, तीन अन्य बच्चे घर में ही थे, जिनकी उम्र चार से सात वर्ष के बीच है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने किर्ती के शव और घायल दुर्गेश को अस्पताल रवाना किया तथा घर के अन्य सदस्य किर्ती के पति और सास, ससुर की तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि पुलिस जब घर के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही थी तब घर के करीब एक पानी की टंकी से किर्ती के पति रोहित, ससुर बाला राम तथा सास दुलारी बाई का शव बरामद किया गया।
रोहित का परिवार सब्जी का व्यवसाय करता था। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तब वहां सभी सामान और नगद राशि सुरक्षित मिली।
पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश में परिवार की हत्या की गई है। हांलाकि, घायल दुर्गेश का बयान इस घटना में अहम है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)