देश की खबरें | दिल्ली में ब्याज मुक्त कर्ज दिलाने का झांसा देकर सवा दो लाख रुपये की ठगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ब्याज मुक्त ऋण दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को सवा दो लाख रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 17 अगस्त ब्याज मुक्त ऋण दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को सवा दो लाख रुपये की चपत लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनीस (38) और अब्दुल जब्बार (31) के रूप में की गई है तथा उनके पास से छह मोबाइल फोन और लोगों के विवरण लिखे गए कई रजिस्टर बरामद किये गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 21 जून को लोकेश नामक व्यक्ति ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उसे एलआईसी से 30 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिलाने का वादा किया और सर्विस चार्ज के रूप में सवा दो लाख रुपये लिए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर. पी. मीणा ने कहा, “शिकायतकर्ता गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर स्टेशन कंट्रोलर का काम करता है और उसने फ्रॉड कॉल के झांसे में आकर ऑनलाइन माध्यम से आरोपी के आईडीएफसी बैंक खाते में 2.25 लाख रुपये जमा कर दिए। पैसा लेने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के फोन कॉल का उत्तर देना बंद कर दिया।”

पुलिस के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों की जांच की गई और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ईस्ट कैलाश इलाके में आरोपियों को पकड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\