खेल की खबरें | चौहान को छह विकेट, छत्तीसगढ़ ने मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज आशीष चौहान और रवि किरण की शानदार गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में शनिवार को यहां मुंबई को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
रायपुर, 10 फरवरी तेज गेंदबाज आशीष चौहान और रवि किरण की शानदार गेंदबाजी से छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में शनिवार को यहां मुंबई को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
चौहान ने 105 रन देकर 6 और किरण ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए। मुंबई ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 310 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसके बाकी बचे छह विकेट 16 ओवर के अंदर ही गिर गए। मुंबई इस तरह से अपनी पहली पारी में 351 रन ही बना पाया।
छत्तीसगढ़ में इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 180 रन बनाए थे और वह मुंबई से अभी 171 रन पीछे है। छत्तीसगढ़ की तरफ से शशांक चंद्राकर ने 56 रन बनाए। उन्होंने ऋषभ तिवारी (25) के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। संजीत देसाई ने 41 रन का योगदान दिया जबकि अमनदीप खरे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
उधर गुवाहाटी में परवेज मुशर्रफ के 89, अभिषेक ठाकुरी के 112 और मृण्मय दत्ता के 54 गेंदों में 72 रन की मदद से असम ने बिहार के खिलाफ पहली पारी में 405 रन बनाए। बिहार की तरफ से सकीबुल गनी ने 91 रन देकर चार विकेट लिए।
बिहार ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 134 रन बनाए थे और वह अभी असम से 271 रन पीछे है।
थुंबा में अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना की शानदार गेंदबाजी की मदद से केरल ने बंगाल के खिलाफ अपना पलड़ा भारी कर दिया।
केरल के 363 रन के जवाब में बंगाल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 172 रन बनाए हैं और वह 191 रन से पीछे है। सक्सेना ने अभी तक 67 रन देकर सात विकेट लिए हैं।
बंगाल की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन 74 रन बनाए लेकिन उसके बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके।
ग्रुप बी में ही विजयनगरम में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने केवी शशिकांत की शानदार गेंदबाजी की मदद से उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की।
आंध्र के 261 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 198 रन पर आउट हो गई। इस तरह से आंध्र ने पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल की। उत्तर प्रदेश की तरफ से आर्यन जुयाल ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। आंध्र के लिए शशिकांत ने 54 रन देकर पांच और नीतीश कुमार रेड्डी ने 46 रन देकर दो विकेट लिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)