जरुरी जानकारी | एस्सार ऑयल की हाइड्रोजन अनुषंगी की ब्रांड पहचान में बदलाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एस्सार ऑयल ब्रिटेन की अनुषंगी वर्टेक्स हाइड्रोजन ने समूह के ऊर्जा बदलाव में अहम भूमिका निभाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ‘ईईटी हाइड्रोजन’ ब्रांड के रूप में नई पहचान अपनाने की घोषणा की।
नयी दिल्ली, 25 सितंबर एस्सार ऑयल ब्रिटेन की अनुषंगी वर्टेक्स हाइड्रोजन ने समूह के ऊर्जा बदलाव में अहम भूमिका निभाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सोमवार को ‘ईईटी हाइड्रोजन’ ब्रांड के रूप में नई पहचान अपनाने की घोषणा की।
दिग्गज ऊर्जा कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई ब्रांड पहचान हाइड्रोजन उत्पादन में अग्रणी भूमिका में पहुंचने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। अब वर्टेक्स हाइड्रोजन ब्रांड को ईईटी हाइड्रोजन के के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा, ‘‘इसके पीछे इरादा यह है कि इसे एस्सार ऑयल ब्रिटेन की अनुषंगी के बजाय कंपनी की सहयोगी कंपनी बनाया जाए और यह एस्सार एनर्जी बदलाव (ईईटी) पोर्टफोलियो का अकेला स्तंभ रहे।’’
ईईटी हाइड्रोजन वर्ष 2030 तक ब्रिटेन में करीब चार गीगावाट का निम्न- कार्बन वाले हाइड्रोजन के उत्पादन का मंच मुहैया कराएगी। यह ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय लक्ष्य का करीब 40 प्रतिशत होगा।
एस्सार ऑयल ने जनवरी, 2022 में प्रोग्रेसिव एनर्जी लिमिटेड के साथ मिलकर वर्टेक्स हाइड्रोजन लिमिटेड का गठन किया था। यह मुख्य रूप से स्टैनलो में हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्रों का विकास करने पर केंद्रित थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)