जरुरी जानकारी | सीईएससी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 368 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।
नयी दिल्ली, चार अगस्त बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 368 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 297 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,369 करोड़ रुपये हो गई जो साल भर पहले की समान अवधि में 4,146 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी का खर्च अप्रैल-जून, 2022 के 3,934 करोड़ रुपये की तुलना में 4,194 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आरपी-संजीव गोयनका समूह की यह कंपनी बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्रों में काम करती है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)