देश की खबरें | केंद्र ने सीबीआई में दो नए एसपी शामिल किये, दो डीआईजी का कार्यकाल बढ़ाया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के अधिकारी वसावा अमित नगीनभाई और सुहैल शर्मा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
नयी दिल्ली, 16 नवंबर भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के अधिकारी वसावा अमित नगीनभाई और सुहैल शर्मा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
नगीनभाई वर्ष 2016-बैच के गुजरात कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और शर्मा वर्ष 2012-बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं।
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को पांच वर्ष की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार ने सीबीआई में उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत अभिषेक शांडिल्य और सदानंद दाते का कार्यकाल भी बढ़ा दिया है।
आदेश के मुताबिक, वर्ष 2007 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी शांडिल्य की सेवा में 6 सितंबर 2023 से 5 सितंबर 2024 तक एक साल का विस्तार दिया गया है।
वहीं, दाते के कार्यकाल को 16 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2025 तक दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)