देश की खबरें | केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के माध्यम से मुझे परेशान कर रही है : मंत्री राजेन्द्र यादव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया।

जयपुर, 26 सितंबर राजस्थान के उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने कोटपुतली-बहरोड़ में उनके आवास और अन्य परिसरों पर तलाशी ली है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल आयकर विभाग ने उनके परिसर पर तलाशी अभियान चलाया था और अब ईडी आ गयी है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हर किसी को व्यवसाय करने का अधिकार है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। ईडी कार्रवाई कर दबाव बढ़ा रही है। हमने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया है। मेरे दोनों बेटों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।''

उन्होंने कहा कि ईडी की टीम ने आज उनके बेटों के आवासों पर तलाशी ली।

मंत्री ने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। ये सब रिकॉर्ड पर है। मेरे बेटे व्यवसाय करते हैं। हम वर्षों से व्यवसाय कर रहे हैं। यह कार्रवाई केंद्र सरकार की नीति और मंशा को दर्शाती है।”

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई की जाती है।

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा, पार्टी मेरे साथ है। मैं अपना शोषण नहीं होने दूंगा।''

उन्होंने कहा कि ईडी ने मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) के लिए सामग्री की आपूर्ति के संबंध में तलाशी ली है, लेकिन न तो वह और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) में आपूर्तिकर्ता था और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

यादव ने यह भी कहा कि उन्हें किसी विदेशी कंपनी से कोई कोष प्राप्त नहीं हुआ है।

जब उनसे पूछा गया कि यह दबाव बनाने की राजनीति है या उन्हें बदनाम करने की तो उन्होंने कहा, 'दोनों बातें हैं।'

उन्होंने कहा ''कुछ लोग हैं जो ईडी की कार्रवाई पर आज ''दिवाली'' मना रहे हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\