देश की खबरें | सादा तरीके से जश्न मनाएं, भीड़ न लगाएं : स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विभिन्न चुनाव बाद सर्वेक्षणों में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक नीत गठबंधन की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के बाद पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतगणना केंद्रों पर या जश्न के लिए अन्यत्र भीड़ न लगाएं।

चेन्नई, 30 अप्रैल विभिन्न चुनाव बाद सर्वेक्षणों में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक नीत गठबंधन की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के बाद पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतगणना केंद्रों पर या जश्न के लिए अन्यत्र भीड़ न लगाएं।

मतगणना दो मई को होनी है।

स्टालिन ने कहा कि जश्न घरों तक ही सीमित रहना चाहिए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य महामारी की चपेट में है और वह ‘‘ऑक्सीजन एवं बिस्तरों’’ के बिना लोगों को हो रही पीड़ा से दुखी हैं।

द्रमुक प्रमुख ने कहा, ‘‘विभिन्न एग्जिट पोल के अनुसार अच्छी खबर है कि द्रमुक बड़ी संख्या में सीट जीत रही है। तमिलनाडु महामारी की चपेट में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति में, पक्ष में परिणाम आने की शुरुआत होने पर समर्थकों को बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर या जश्न मनाने के लिए अन्यत्र एकत्र नहीं होना चाहिए और वायरस की चपेट में आने से बचना चाहिए।’’

स्टालिन ने कहा कि जश्न समारोह घरों तक ही सीमित रहना चाहिए क्योंकि उनके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘सड़कें सुनसान रहनी चाहिए, लेकिन दिल जश्न से भरे होने चाहिए।’’

तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। अधिकतर चुनाव बाद सर्वेक्षणों में द्रमुक की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\