देश की खबरें | सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी ऊपर से आए आदेश पर हुई: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 19 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आजाद भारत के बेहतरीन शिक्षा मंत्री ‘मनीष सिसोदिया’ के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी ऊपर से आए ‘हमें परेशान करने’ के आदेश पर हुई। उन्होंने कहा कि छापेमारी की यह कार्रवाई उनके ‘भारत को नंबर एक देश’ बनाने के अभियान में केवल एक बाधा भर है, लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सकेगा।

केजरीवाल ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के पहले पन्ने पर प्रकाशित सिसोदिया से जुड़े एक समाचार को ट्विटर पर साझा किया है। केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबार में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा से जुड़ा लेख प्रकाशित होने के दिन ही सीबीआई की छापेमारी सामने आई।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी को आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने के लिए ‘ऊपर से आदेश’ मिले हैं और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि संसार उनके साथ है।

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार की सुबह सिसोदिया और आईएएस अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के आवास समेत 19 अन्य जगहों पर छापेमारी की।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली ने भारत को गौरवान्वित किया है। दिल्ली मॉडल अमेरिका के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर है। मनीष सिसोदिया स्वतंत्र भारत के बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं।’’

बाद में एक ऑनलाइन प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश के लिए यह गर्व की बात है कि मनीष सिसोदिया का नाम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर है।’’

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया को एक तरह से दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा और सिसोदिया की तस्वीर भी लगाई।

उन्होंने दावा किया कि पिछली बार न्यूयॉर्क टाइम्स में भारत का नाम कोविड-19 के कारण देश में हो रही मौतों को लेकर था।

केजरीवाल ने कहा कि उनके अन्य मंत्रियों कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी छापे मारे गए, लेकिन उनके पास से कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बाधाएं आएंगी, लेकिन अच्छे काम नहीं रुकेंगे।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारे मिशन में हमारे रास्ते में कई बाधाएं आएंगी। सिसोदिया के खिलाफ यह पहली छापेमारी नहीं है, पहले भी छापे मारे गए थे। हमारे कई मंत्रियों पर छापे मारे गए हैं, लेकिन कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा।’’

केजरीवाल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे काम को रोकने के लिए बाधाएं आएंगी, सीबीआई को हमें परेशान करने के लिए ऊपर से कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को दुनिया में ‘भारत को नंबर एक देश बनाने’ के अपने राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की थी, जिसमें मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य, युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं के लिए सम्मान और समानता की बात शामिल है।

केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को दुनिया में ‘भारत को नंबर एक देश बनाने’ के अभियान की घोषणा की गई। लोगों को 9510001000 पर एक मिस्ड कॉल देकर इस अभियान में अवश्य शामिल होना चाहिए। हम राजनीतिक दलों के लिए देश को नहीं छोड़ सकते। हमे एक साथ आना होगा। ''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)