जरुरी जानकारी | आसनसोल की खानों से कोयला चोरी में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. की खानों से कथित रूप से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।

नयी दिल्ली, 27 सितंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. की खानों से कथित रूप से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने जयदेव मंडल, नारायण खारके उर्फ नारायण नंदा, गुरुपद माजी, निराद बरन मंडल को कथित रूप से पिछले आठ साल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की खानों से कोयले की चोरी के मुख्य आरोपी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘आरोप है कि गिरफ्तार लोग अन्य आरोपी के साथी हैं और उन्होंने खनन के लिए लोग जुटाने, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने तथा चोरी के कोयले को बेचने में मदद की।

ईस्टर्न कोलफील्ड्स की कुनुस्तोरिया और कजोरा क्षेत्र की खानों में करोड़ों रुपये का कोयला घोटाला सामने आया था।

मामले में सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया था।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\