केरल में आवारा कुत्तों से बचने के लिए बंदूक ले जाने के मामले में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
डॉग (Photo Credits: Pixabay)

कासरगोड (केरल), 17 सितंबर : केरल के कासरगोड जिले में अपने बच्चों को मदरसा ले जाते समय आवारा कुत्तों से उन्हें बचाने के लिए बंदूक रखने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया.

वीडियो में समीर बच्चों के एक समूह को नजदीकी मदरसा ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में समीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि किसी आवारा कुत्ते ने उन पर हमला किया तो वह उसे बंदूक से मार देगा. यह भी पढ़ें : पुजारियों ने केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने का किया विरोध

बेकल पुलिस ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि समीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.