देश की खबरें | अधिशासी अधिकारी की मौत मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की हाल में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
बलिया, नौ जुलाई बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की हाल में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि मणि मंजरी राय की गत छह जुलाई को संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में बुधवार को शहर कोतवाली में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, सिकंदरपुर नगर पंचायत के मौजूदा अधिशासी अधिकारी संजय राव, कर लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश समेत छह लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
यह मामला विजयानंद राय की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गाजीपुर जिले के भांवरकोल इलाके के रहने वाले राय ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उनकी बहन मणि मंजरी राय की अधिशासी अधिकारी के पद पर बलिया जिले में पहली नियुक्ति थी। नगर पंचायत अध्यक्ष, कुछ कर्मचारी तथा ठेकेदार उन पर गलत तरीके से टेंडर तथा भुगतान करवाने के लिये दबाव बना रहे थे।
राय के मुताबिक मणि इसका विरोध कर रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश ने मणि के फर्जी हस्ताक्षर करके शासन से धन मंगाया था। इसकी जानकारी होने पर मणि ने कड़ा ऐतराज जताया था। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मणि से नगर पंचायत बोर्ड की स्वीकृति की प्रत्याशा में लगभग दो करोड़ रुपये के 35 कार्यों का टेंडर पिछले फरवरी माह में आमंत्रित कराया था। नगर पंचायत बोर्ड का प्रस्ताव न आने के कारण टेंडर नहीं कराया गया।
यह भी पढ़े | TikTok Pro फर्जी ऐप से रहें दूर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना, महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया आगाह.
राय का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने बिना टेंडर कराये फर्जी तरीके से 35 कार्यों की पत्रावली बनाकर कार्य कराने का आदेश देने के लिए मणि पर दबाव बनाया था। मणि ने इसकी शिकायत अपर जिलाधिकारी से की थी। राय का कहना है कि मणि पर मनियर नगर पंचायत के पूर्व अधिशासी अधिकारी संजय राव भी दबाव बना रहे थे, जो वर्तमान समय में सिकंदरपुर में कार्यरत हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने गत छह जुलाई की रात्रि बलिया शहर स्थित आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी के परिजन ने इसे हत्या का मामला करार दिया था। पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला था जिसमें लिखा गया था कि उन्हें पूरी रणनीति के तहत फंसा कर गलत काम कराया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)