देश की खबरें | लॉकडाउन के दौरान भाजपा विधायक के लिए कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी उपनगर कांदिवली में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए भाजपा विधायक के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

मुंबई, 21 जनवरी पश्चिमी उपनगर कांदिवली में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए भाजपा विधायक के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता संतोष घोलप द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कांदिवली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। भाजपा विधायक सुनील राणे के पद पर एक साल होने के जश्न में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 24 अक्टूबर को रघुलीला मॉल में आयोजित कार्यक्रम के लिए एक हजार से 1,500 लोग तक इकट्ठा हुए थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन-11) विशाल ठाकुर ने बताया, ‘‘हमने भाजपा विधायक के खिलाफ नहीं, कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।’’

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने कांदिवली में कार्यक्रम के होर्डिंग देखे थे और सोशल मीडिया पर इसका कुछ वीडियो भी आया था।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक के आदेश का उल्लंघन), 269 (लापरवाह कृत्य, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो) समेत अन्य प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Elections 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, इलेक्शन कमिश्नर ने कहा, वोटिंग परसेंटेज को बदलना असंभव

VIDEO: पालतू फीमेल डॉग ने दिया पिल्लों को जन्म तो खुश हो गया मालिक, पूरे गांव को दी दावत, नचवाया घोड़ा, कार्यक्रम में 4 लाख रूपए किए खर्च, फतेहपुर की घटना की शहर में चर्चा

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एचएमपीवी को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हालात पर हमारी निगाह, उठाएंगे जरूरी कदम

\