देश की खबरें | कार ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार आरक्षक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के डीडवाना जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज गति कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जयपुर, 15 मई राजस्थान के डीडवाना जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज गति कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार कांस्टेबल महबूब खान (45) पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि एक तेज गति की कार ने अमरपुरा चौराहे के पास बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल महबूब खान जिला पुलिस अधीक्षक के चालक के पद पर तैनात था और वह ड्यूटी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहा था।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है और कार चालक की पहचान कर ली गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\