Kochi Road Accident: केरल के कोच्चि में 15 फुट गहरे कुएं में गिरी कार, चमत्कारिक ढंग से बचे दंपति

केरल में कोच्चि जिले के पट्टीमैटम के पास एक दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई, हालांकि हादसे में चमत्कारिक ढंग से वे बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

कोच्चि, 12 अक्टूबर : केरल में कोच्चि जिले के पट्टीमैटम के पास एक दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई, हालांकि हादसे में चमत्कारिक ढंग से वे बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढा था लेकिन दंपति को उसके बारे में पता नहीं था. जब कार वहां से गुजरी तो उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार पास दुकान की जा टकराई और फिर करीब के कुएं में गिर गई.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे के बाद यह हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया, ‘‘कार की रफ्तार तेज रही होगी और दंपति शायद ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि जब कार को कुएं से बाहर निकाला गया तो उनके फोन पर ‘गूगल मैप’ ऐप चल रहा था.’’ यह भी पढ़े : केरल के कोच्चि में 15 फुट गहरे कुएं में गिरी कार, चमत्कारिक ढंग से बचे दंपति

उन्होंने बताया कि चूंकि कुएं में पानी कम था इसलिए दंपति कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल पाए तथा मदद पहुंचने तक वे कुएं के अंदर ही खड़े रहे. अधिकारी ने बताया, ‘‘अगर कुआं पानी से भरा होता तो स्थिति अलग हो सकती थी.’’ उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर सीढ़ी लगाकर दंपति को बाहर निकाला गया. दंपति को मामूली खरोंच आई है.

Share Now

\