देश की खबरें | यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर ने बस को मारी टक्कर, तीन की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मथुरा, 13 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पशुओं से लदे कैंटर ने मजदूरों को लेकर जा रही बस को शुक्रवार को टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई व एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे किमी-96 टोल प्लाजा के पास एआरटीओ द्वारा जांच की जा रही थी। इस दौरान आगरा से नोएडा जा रही निजी बस को रोका गया था।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की गोलीबारी में LoC पर भारतीय सेना के 4 जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक के 7 से 8 सैनिक ढेर.

इसी दौरान पीछे से आ रही मजदूरों से भरी बस भी रुक गई।

पुलिस ने बताया कि इतने में पीछे से तेजगति में आ रहे पशुओं भरे कैंटर ने मजदूरों से भरी बस को टक्कर मार दी। इससे बस डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कैंटर में सवार जिरौली बागपत निवासी सद्दाम (29), मिलाना, बागपत निवासी और चालक हनीफ (45) तथा बरनावा, बागपत निवासी रविश (22) की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,802 नए केस पाए गए, 91 की मौत: 13 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों में कंचन दास सुकुमार, मुनसुर, समर मंडल, प्यादुलो, सूरज, सावित्री दास, अशोक दास, कानचौन बैराग्य, लालटू, सौम्या पाइन, संतू पाई आदि शामिल हैं।

सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)