Maharashtra SSC 10th Result 2022: कैंसर पीड़ित किशोरी ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में हासिल किए 81.60 प्रतिशत अंक

संबंधी ने कहा कि ठाणे शहर के सरस्वती माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिव्या के माता-पिता ने उनसे इस साल एसएससी की परीक्षा छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर से लड़ते हुए परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की ठान ली.

Maharashtra SSC 10th Result 2022: कैंसर पीड़ित किशोरी ने महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा में हासिल किए 81.60 प्रतिशत अंक
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

ठाणे/पालघर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) की 10वीं की परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में कैंसर (Cancer) से पीड़ित 15 वर्षीय किशोरी दिव्या पावले ने 81.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी जब चरम पर थी, तब दिव्या ने अपनी जांच कराई थी. इस दौरान उनके कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. Maharashtra Board 10th SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकते हैं, छात्र अपना रिजल्ट mahresult.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं

बार-बार जुकाम और खांसी होने पर उन्होंने पुणे के वकलवाड़ी में कोविड​-19 जांच कराई, जिसमें वह वायरस से संक्रमित नहीं पाई गईं, लेकिन डॉक्टरों ने आगे जांच की तो पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं.

दिव्या के एक संबंधी ने बताया कि इसके बाद वह ठाणे लौट आईं और उन्हें कैंसर के इलाज के लिए मध्य मुंबई के परेल में टाटा मेमोरियल अस्पताल में नौ महीने तक कई चक्कर लगाने पड़े. संबंधी ने कहा कि ठाणे शहर के सरस्वती माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दिव्या के माता-पिता ने उनसे इस साल एसएससी की परीक्षा छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर से लड़ते हुए परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की ठान ली.

उन्होंने कहा कि संयोगवश जिस दिन परीक्षा परिणाम आया, उस दिन भी दिव्या को इलाज के लिये अस्पताल जाना पड़ा. ठाणे में एसएससी की परीक्षा में 97.13 प्रतिशत जबकि पालघर में 97.17 फीसद छात्र पास हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

HSC Exam 2025 Update: महाराष्ट्र में कल 11 फरवरी से 12वीं की एग्जाम होगी शुरू,15 लाख 5 हजार 37 छात्रों ने किया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसी रहेगी व्यवस्था

Maharashtra Board Exam 2025 Datesheet: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी, वेबसाइट mahahsscboard.in से डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल

SSC And HSC Exam Update 2025: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जाने डिटेल्स

Maharashtra Board SSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 95.81 प्रतिशत छात्र हुए पास, mahresult.nic.in पर देखें रिजल्ट

\