विदेश की खबरें | नेपाल में बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करने के लिए अभियान शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. देश में बच्चों की शादी के अपराध को समाप्त करने के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के संकल्प के बीच नेपाल और भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं, बच्चों और नागरिक संस्था के सदस्यों सहित 100 से अधिक लोगों ने ‘बाल विवाह मुक्त नेपाल’ अभियान शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, एक जनवरी देश में बच्चों की शादी के अपराध को समाप्त करने के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के संकल्प के बीच नेपाल और भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं, बच्चों और नागरिक संस्था के सदस्यों सहित 100 से अधिक लोगों ने ‘बाल विवाह मुक्त नेपाल’ अभियान शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

नेपाल के महिला, बाल एवं वरिष्ठ नागरिक मंत्री किशोर साह सुदी के नेतृत्व में मंगलवार को काठमांडू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लुमनी प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएएसई (बैकवर्ड सोसाइटी एजुकेशन) नेपाल के संस्थापक दिली बहादुर चौधरी और भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन बिभू भी शामिल हुए।

बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह अभियान भारतीय संगठन ‘जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन’ और नेपाल के ‘बैकवर्ड सोसाइटी एजुकेशन’ के सहयोग से महिला एवं बाल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।

दो से आठ दिसंबर के बीच तीन महाद्वीपों के तीन दर्जन देशों ने बाल विवाह के खिलाफ जेआरसी के बाल विवाह मुक्त विश्व संकल्प समारोह में भाग लिया।

बयान में कहा गया है, “नवंबर 2024 में भारत द्वारा 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान शुरू करने के बाद, नेपाल ने बाल विवाह को समाप्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करके दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।”

नेपाल ने 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने का संकल्प लिया है।

प्रधानमंत्री ओली ने भी इस अभियान के प्रति एकजुटता व्यक्त की है और अभियान की सफलता की कामना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\